Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 11:27 AM IST
पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने आज प्रदेश का दूसरा बजट पेश किया। मनप्रीत बादल ने कुल 129698 करोड़ का बजट पेश किया है। इसके तहत किसानों की कर्जमाफी के लिए 4250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। पराली की समस्या से निपटने के लिए बजट मे 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
बिजली सब्सिडी के लिए 1440 करोड़ रुपये दिए गए। नाभा में फोकल प्वाइंट बनाने का प्रस्ताव रखा गया। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के लिए 100 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया। जलियांवाला बाग की शताब्दी के लिए 10 करोड़ रुपये दिए गए।
पंजाबी विश्विद्यालय के लिए 50 करोड़ की रकम एक मुश्त दी जाएगी। 1500 स्कूलों में आरओ सिस्टम लगाने के लिए नौ करोड़ रुपए और मुफ्त में सैनिट्री नैप्किन बांटने के लिए 10 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। वही पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों पाठ्यपुस्तक देने के लिए 49 करोड़ का प्रावधान किया गया।
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सरकार की तरह पंजाब ने भी कर्ज माफी का ऐलान किया है। सरकार ने इसके लिए 4250 करोड़ रुपए अलग रखे हैं। वहीं बजट के तहत आयकर भरने वालों पर 200 रुपये प्रतिमाह पंजाब डेवेलपमेंट टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा गया।
कैंसर राहत कोष के लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया। स्वास्थ्य के लिए 13 फीसदी बजट बढ़ाया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
...