सीलिंग मामले में मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:15 PM IST


सीलिंग मामले में मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुर गांव में एक डेयरी पर लगी सील तोड़ने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (आज) को अपना फैसला सुनाते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को राहत दी है।
Nov 22, 2018, 2:21 pm ISTNationAazad Staff
Manoj Tiwari
  Manoj Tiwari

दिल्ली में सीलिंग तोड़ने के अवमानना के मामले में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी पर फैसला सुनाया है। दिल्ली सीलिंग मामले में मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मनोज तिवारी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई बंद कर दी।

कोर्ट ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि भाजपा ने कानून को अपने हाथ में लिया है। हम मनोज तिवारी के रवैये से बहुत आहत हैं। एक चुने हुए प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें जिम्मेदारी से काम करना चाहिए था न कि कानून को अपने हाथ में लेकर। बहरहाल उच्चतम न्यायालय ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई खत्म कर दी है लोकिन कोर्ट ने कहा है कि बीजेपी चाहे तो कार्रवाई कर सकती है।

गौरतलब है कि सीलींग मामले में कोर्ट ने दलीलें सुनाते हुए 30 अक्तूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ को यह तय करना था कि तिवारी कोर्ट की अवमानना के दोषी हैं या नहीं।

...

Featured Videos!