Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:51 AM IST
दिल्ली के एम्स अस्पताल में तकरीबन एक महीने से भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को रविवार को दिल्ली से अपने गृह राज्य गोवा भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक एम्स के अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह उनकी हालत खराब होने के कारण कुछ देर के लिए उन्हें आईसीयू में रखा गया। हालांकि इसके कुछ वक्त बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें छुट्टी देने का निर्णय लिया। बतया जा रहा है कि एम्स से डिस्चार्ज किए जाने के बाद गोवा में उनका इलाज चलता रहेगा।
सीएम ऑफिस ने गोवा मेडिकल कॉलेज अथॉरिटी को निर्देश दिया है कि पर्रिकर की सेहत को देखते हुए उनका यहीं पर इलाज जारी रखा जाए। शुक्रवार को पर्रिकर ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ मंत्रालय के बंटवारे और सरकार के कामकाज को लेकर एम्स में ही मीटिंग की थी।
बता दें कि अग्नाशय की बीमारी के इलाज के लिए पर्रिकर फरवरी के महीने से बीमार चल रहे है। उचित इलाज के लिए उन्हे 15 सितंबर को दिल्ली के प्रमुख अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि पर्रिकर पणजी (गोवा) में अपने निजी आवास में ही रहेंगे।
...