Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 01:47 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। दोबारा भाजपा सरकार बनने के बाद यह "मन की बात" का तीसरा संस्करण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात २.० की तीसरी कड़ी का आरम्भ उत्सव व मेलों के बारें में बात करते हुए किया एवं बताया कि कैसे हमारे सभी त्योहार ऋतुओं के अनुसार होते है ताकि खुशहाली बनी रहे।
मन की बात कार्यक्रम में महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती का भी जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गांधीजी ने सत्य के साथ एक अटूट बंधन साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने कहां मैं सभी निवासियों से अपील करता हूं कि इस वर्ष गांधी जयंती, को एक प्रकार से हमारी इस भारत माता को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति के रूप में मनायें।
२ अक्टूर को स्वच्छता अभियान से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा हम २ अक्टूबर से पहले लगभग २ सप्ताह तक देशभर में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान चलाते है। हांलाकि इस बार ये अभियान ११ सितम्बर से शुरू होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं समाज के सभी वर्गों से और निवासियों से अपील करता हूं कि इस वर्ष गांधी जयंती हमारी इस भारत माता को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति देने के रूप में मनाएं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म के लिए भी लोगों से अपील की।
...