Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:33 AM IST
गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर सकती है। यह मेनिफेस्टो वित्त मंत्री अरुण जेटली जारी करेंगे।बता दें कि राज्य में पहले चरण के लिए शनिवार को मतदान होना है और अब तक भाजपा द्वारा घोषणा पत्र जारी नही किया गया है।
इसे लेकर विपक्षीय पार्टी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां इसे गुजरात का अपमान बताया है वहीं हार्दिक पटेल ने कहा है कि भाजपा उनकी सीडी बनाने के चक्कर में घोषणा पत्र बनाना भूल गई।
बीजेपी सरकार द्वारा मेनिफेस्टो जारी नहीं किए जाने पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'भाजपा ने गुजरात और उसके लोगों का अपमान किया है। प्रचार खत्म हो गया और भाजपा ने घोषणा पत्र का कोई जिक्र नहीं किया, लोगों के प्रति उनका कोई विजन या प्लानिंग नहीं है।'
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के पहले चरण के लिए मतदान 9 दिसंबर को होना है जिसके लिए प्रचार अभियान गुरुवार को ही थम गया था। पहले चरण के लिए 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव के लिए 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. पहले मतदान के लिए 24689 केंद्र बनाये गए है। वहीं दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होना है।
...