ममता बनर्जी ने दी जीएसटी की नई परिभाषा, नोटबंदी पर भी साधा निशाना

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 01:00 AM IST

ममता बनर्जी ने दी जीएसटी की नई परिभाषा, नोटबंदी पर भी साधा निशाना

जीएसटी और नोटबंदी को लेकर ममता बनर्जी ने ट्वीटर पर निकाली भड़ास
Nov 6, 2017, 4:22 pm ISTNationAazad Staff
Mamta Banerjee
  Mamta Banerjee

इन दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार पर वार पर वार करती दिख रहीं है फिर चाहे वो आधार का मामला हो या फिर नोटबंदी का। देश भर में जीएसटी को लेकर विपक्षीय पार्टीयों ने सरकार के विरुध अपना विरोध जताया है इतना ही नहीं जीएसटी के एक छोटे से सीन को लेकर तमिल फिल्म पर बैन भी लगाया जा चुका है।

बहरहाल  ममता बनर्जी ने जीएसटी को लेकर एक नई परिभाषा दी है।  अपने ट्विटर अकॉउट के जरिए जीएसटी को ग्रेट सेल्फिश टैक्स यानि ‘महान खुदगर्ज कर’ करार दिया है।

ममता ने ट्वीट कर जीएसटी को लोगों को प्रताड़ित करने की बात कहीं है। उन्होने सोशल मीडिया पर कहा है कि जीएटी को लोगों को प्रताड़ित करने के लिए लागू किया गया है। इससे लोगों की नौकरियां जा रही हैं। कारोबार प्रभावित हो रहा है। अर्थव्यवस्था खत्म हो रही है। जीएसटी को नियंत्रित करने का लक्ष्य भी फेल हो गया है।

इसके साथ ही ममता ने नोटबंदी पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि  नोटबंदी पूरी तरह विध्वंसक साबित हुई है। आठ नवंबर का दिन काला दिवस होगा। देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए नोटबंदी एक बड़ा घोटाला है। सभी को अपने ट्विटर डीपी को भी काला कर देना चाहिए।

...

Featured Videos!