Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 06:07 PM IST
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर एचडी कुमारस्वामी के शपथ लेने के दौरान अतिथि के तौर पर पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंच पर ही भड़क गईं। ममता बनर्जी समारोह स्थल के आसपास शपथ ग्रहण समारोह की वजह से एकत्र हो गए ट्रैफिक के कारण लगे जाम से नाराज थीं, जिसके चलते उन्हें थोड़ी दूर पैदल चलकर समारोह में पहुंचना पड़ा।
ममता को किसी तरह कुमारस्वामी और उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने हाथ जोड़कर शांत रहने की अपील करते हुए उनकी सीट पर बैठाया। शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की। मंच पर विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन दिखा। इस समारोह में विपक्ष के 11 दलों के नेता पहुंचे।
बहरहाल खराब ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर असंतोष जाहिर करती ममता की वीडियों सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी कितने गुस्से में हैं। डीजीपी को खरी-खरी सुनाने वाली ममता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
...