Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 09:04 AM IST
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और टीएमसी के बीच कड़वाहट के बावजूद ममता बनर्जी ३० मई को नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगी। इस समारोह में शामिल होने को लकेर ममता ने कहा, "मैंने अभी तक दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री से भी बात की है। वह राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। ऐसे में मैं भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लूंगी। ” आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सभी विपक्षी नेताओं को न्यौता भेजा गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ३० मई की शाम ७ बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन ने रविवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नरेंद्र मोदी के साथ कई और कई मंत्री भी शपथ लेंगे। हालांकि किसे कौन सा मंत्रालय मिलने वाला है। इस संबंध में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है।
वहीं दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहें नरेंद्र मोदी जी का शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने जा रहा है। इस सामारोह में BIMSTEC के राष्ट्राध्यक्षों समेत ८ देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें बांग्लादेश, म्यांमार, श्री लंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान जैसे देश शामिल हैं। इनके अलावा भारत ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भी समारोह का आमंत्रण भेजा है।
वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को इस बार समारोह में शामिल नहीं किया गया है। बता दें की पुलवामा हमले के बाद से दोनों देशों के बीच आपसी तालमेल बिगडे हुए है।
...