Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 01:38 AM IST
महात्मा गांधी की ७१ वीं पुण्यतिथि के मौके पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। आज ही के दिन सन १९४८ में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। देश में आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस मोके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू सहित कई नेताओं ने दिल्ली के राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
महात्मा गांधी की ७१ वीं पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा है कि शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी और उन अनगिनत स्वतन्त्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात का दौरा करेंगे और इस मौके पर वह दांडी स्मारक का लोकार्पण करेंगे। इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ आंदोलन करने वाले ८० अन्य सत्यग्राहियों का स्टैच्यू भी बनाया गया है। महात्मा गांधी ने ये आंदोलन १९३० में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए चलाया था। इसके साथ ही आज वे कई परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।
...