Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 08:18 AM IST
देश भर में आज महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि आज प्रयागराज के कुंभ मेले में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। कुंभ मेले में देश भर से आए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। आज कुंभ मे शाही स्नान का अंतिम दिन है महाशिवरात्रि के समापन के साथ ही आज मेला संपन्न हो जाएगा।
अब तक कुंभ मेले में २२ करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। हल्की बूंदाबांदी और सर्द हवाओं के बावजूद प्रयागराज के संगम पर रात से ही लाखों आस्थावान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए है। कई घाटों पर पुलिस बल तैनात की गई है।रविवार रात १२ बजे के बाद से ही वाहनों को मेला क्षेत्र के अंदर आने पर प्रतिबंध लगा दी गई है। केवल १४, १५ और १६ नंबर पांटून पुल से आने की अनुमति होगी। महाशिवरात्रि का ये पर्व आज कई मायनों में खास है इसके साथ ही ये पर्व सोमवार को होने से और ज्यादा खास हो गया है क्यों की सोमवार का दिन शिव का दिन माना जाता है।
दुनिया के बड़े धार्मिक समागमों में शामिल कुंभ मेला इस साल १५ जनवरी से मकर सक्रांति के पहले स्नान से शुरू हुआ था। कुंभ में कुल छह स्नान तिथियां थीं। इसमें शाही स्नान मकर संक्रांति (१५ जनवरी), मौनी अमावस्या (४ फरवरी) और बसंत पंचमी (10 फरवरी) पर आयोजित हुए थे। इसके अलावा स्नान पर्वों में पौष पूर्णिमा (२१ जनवरी) और माघी पूर्णिमा (१९फरवरी) और महाशिवरात्रि (४ मार्च) शामिल हैं।
...