महाराष्ट्र जिला परिषद ने १३५२१ पदों पर निकाली वैकेंसी, आज से कर सकेंगे आवेदन

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 10:50 PM IST


महाराष्ट्र जिला परिषद ने १३५२१ पदों पर निकाली वैकेंसी, आज से कर सकेंगे आवेदन

महाराष्ट्र जिला परिषद ने १३५२१ पदों पर आवेदन निकाले है। १०वीं पास भी विभिन पदों पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरु हो चुकी है।
Mar 26, 2019, 3:54 pm ISTNationAazad Staff
Job
  Job

महाराष्ट्र जिला परिषद ने कई पदों के लिए आवेदन निकाले है। इस भर्ती में हेल्थ वर्कर, क्लर्क आदि पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया २६ मार्च २०१९ यानी की आज से शुरु की गई है। इच्छुक उम्मीदवार महाराष्ट्र जिला परिषद के विभिन्न पदों पर १६ अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।  

महाराष्ट्र जिला परिषद ने जिले के आधार पर पदों की संख्या तय की गई है।  जो कुछ इस तरह है ...

महाराष्ट्र जिला परिषद की इस भर्ती में अहमदनगर के लिए ७२९ , अकोला के लिए २४२, अमरावती के लिए ४६३, औरंगाबाद के लिए ३६२, बांद्रा के लिए १४२, हिंगोली के लिए १५०, लातूर के लिए २८६ पद, नासिक के लिए ६८७ पद आरक्षित है। इसके अलावा अन्य शहरों के लिए भी इस तरह से पद आरक्षित हैं।

आवेदन करने की  तारीख - २६ मार्च २०१९

आवेदन करने की आखरी तारीख - १६ अप्रैल २०१९

योग्यता - हर पद के अनुसार उम्मीदवारों की योग्यता तय की गई है।

चयन प्रक्रिया - उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस - आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ५०० रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को २५०  रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

...

Featured Videos!