Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 09:33 PM IST
मुंबई के डोंगरी इलाके में बीते मंगलवार को एक ४ मंजिला इमारत गिर गई। इस हादस में १४ लोगों की मौत हो गई है तो वहीं कई लोग मलबे में दब गए। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है। मरने वालों में ७ पुरुषों और ४ महिलाओं, सहित ३ बच्चे शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों के लिए ५-५ लाख रुपये और घायलों के लिए ५०-५० हजार रुपये और सभी चिकित्सा खर्चों को राज्य सरकार द्वारा उठाए जाने का ऐलान किया है।
मुआवजे के ऐलान के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कल इमारत ढहने पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई है। हाउसिंग मंत्री आर.वी. पाटिल और बृहन्मुंबई नगर निगम, महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, और अन्य संबंधित डिपो के अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे।
...