महाराष्ट्र: ओएनजीसी के प्लांट में भीषण आग, ३ की मौत

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 09:14 PM IST


महाराष्ट्र: ओएनजीसी के प्लांट में भीषण आग, ३ की मौत

महाराष्ट्र नवी मुंबई के उरण स्थित ओएनजीसी के प्लांट में आज सुबह भीषण आग लग गई।
Sep 3, 2019, 10:02 am ISTNationAazad Staff
Fire
  Fire

महाराष्‍ट्र के नवी मुबंई के उरण स्थित ओ.एन.जी.सी (ONGC) के एल.पी.जी (LPG) प्‍लांट में आज सुबह भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस हादसे में अब तक ३ लोगों की मौत हो गई है। जबकि २ लोग घायल बताये जा रहे है। आग पर काबू पाने के लिए  मौके पर फायर ब्रिगेड की २० गाड़िया पहुंच चुकी है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सुबह ७ बजे के करीब प्‍लांट में आग लगी। गनीमत यह रही कि जिस वक्‍त यह हादसा हुआ उस वक्‍त प्‍लांट में ज्‍यादा लोग मौजूद नहीं थे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस जांच में जुट गई है।

बता दें कि बीते शनिवार को भी महाराष्ट्र के धुले की केमिकल फ़ैक्टरी में धमाका हुआ था। ये धमाका इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर दूर इसकी आवाज़ सुनाई दी। इस हादसे में १४ लोगों की मौत हो गई, जबकि ६६ लोग घायल हुए थे।  महाराष्ट्र सरकार ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवार वालों को ५ लाख मुआवज़ा देने का एलान किया था।

...

Featured Videos!