महाराष्ट्र : अपनी मांगों को लेकर 20 हजार से ज्यादा किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, आज विधानसभा का करेंगे घेराव

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:23 PM IST


महाराष्ट्र : अपनी मांगों को लेकर 20 हजार से ज्यादा किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, आज विधानसभा का करेंगे घेराव

किसान सूखे के लिए मुआवजा मिलने, कर्ज माफी और आदिवासियों को जमीन के अधिकार से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ बुधवार से विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आज बड़ी तादार में किसान विधानसभा का घेराव करेंगे।
Nov 22, 2018, 11:44 am ISTNationAazad Staff
Farmers
  Farmers

महराष्ट्र में एक बार फिर से किसानों का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। बुधवार को 20 हजार से ज्यादा किसानो ने दो दिवसिय मार्च शुरू कर दिया हैं। आज किसान संगठन महाराष्ट्र विधानभवन का घेराव करेंगे।

बता दें कि हजारों की संख्या में किसान और आदिवासियों ने बुधवार को ठाणे से मुंबई तक दो दिनों का मार्च शुरू किया है। प्रदर्शनकारी आजाद मैदान में जुट रहे हैं। ऐसे में आज लोगों को आजाद मैदान के आस पास भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है।

इस प्रदर्शन के दौरान किसान और आदिवासी अपने खाने-पीने का सामान भी साथ लेकर चल रहे हैं। गौरतलब है कि आठ महीने पहले किसानों ने नासिक से ऐसा ही मार्च निकाला था। उस दौरान 25 हजार किसान नासिक से मुंबई पैदल चल कर आए थे।

बता दें कि किसानों ने बुधवार दोपहर से पैदल यात्रा शुरू की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च में शामिल एक नेता ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह वे दक्षिण मुंबई में आजाद मैदान पहुंचेंगे और फिर वे विधानभवन के पास प्रदर्शन करेंगे। अभी राज्य विधानसभा का सत्र चल रहा है। मार्च में हिस्सा लेने वालों में अधिकतर लोग ठाणे, भुसावल और मराठवाड़ा क्षेत्रों से हैं।

किसानों की ये है मांगे -

किसानों की स्वामीनाथन रिपोर्ट को सरकार जलद लागू करें।
यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया जाए
कर्ज माफी, आदि जैसे कई मांगो को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे है।

...

Featured Videos!