महाराष्ट्र के भिवंडी में स्थित एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:13 AM IST

महाराष्ट्र के भिवंडी में स्थित एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बुधवार सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहंच चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं।
Aug 21, 2019, 10:09 am ISTNationAazad Staff
Fire
  Fire

महाराष्ट्र में भिवंडी के इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद एक फैक्ट्री में बुधवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। नारपोली के चंदन पार्क इलाके में स्थित इस फैक्ट्री में आग लग गई है।

आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की २ गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल अबतक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में  किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि आग की वजह से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है। आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता लगाया जा रहा है।

बता दें कि पिछले महीने भी यहां एक केमिकल गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई थी। जिसमें बड़ा नुकसान हुआ था। गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए १२ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहंची थी इस बीच सुरक्षा कर्मियों की मदद से  ६० से ज्यादा लोगों को बचाया गया था।

...

Featured Videos!