Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:55 AM IST
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इन दिनों बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई की रफ्तार रूक गई है। वहीं, नासिक में पानी की टंकी गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पानी की टंकी गिरने का मामला सातपुर के ध्रुवनगर का है। जानकारी के मुताबिक, ध्रुवनगर में काफी समय से पानी के टंकी का काम चल रहा था। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह सभी मजदूर पानी की टंकी पर पहुंचे, तभी यह हादसा हो गया।
जानकारी के मुातबिक इस हादसे में तीन शख्स की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने अपना काम शुरू कर दिया है। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है।
...