Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:42 AM IST
मध्यप्रदेश में मुख्य मंत्री कमलनाथ ने सदन की पहली कैबिनेट बैठक की इस बैठक में किसानों की कर्ज माफी को औपचारिक मंजूरी दी गई है। जानकारी के मुताबिक मुख्य फसल ऋण माफी योजना में किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ किया गया है। पहले 31 मार्च, 2018 तक जिन किसानों ने लोन के लिए आवेदन किया था, उन्हें इस योजना के तहत सबसे पहले शामिल किया गया था, लेकिन अब इस योजना का लाभ 12, दिसंबर 2018 के बीच लोन लेने वाले किसानों को भी मिलेगा।
इस योजना से पूरे प्रदेश के 55 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। बता दें कि सरकार ने सबसे ज्यादा जोर लघु और सीमांत किसानों को फायदा पहुंचाने पर दिया है। इस योजना से उन किसानों को लाभ मिल सकेगा जिन्होने सहकारी, सार्वजनिक क्षेत्र या क्षेत्रीय बैंकों से कर्ज लिया हो। इस योजना के तहत 22 फरवरी से किसानों के खातों में राहत राशि पहुंचने लगेगी।
विकास खंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर योजना को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी होगी। बता दें कि इस योजना के तहत 26 जनवरी से किसानों से कर्ज माफी के फॉर्म भराए जाएंगे। ताकी उन्हे इस योजना का लाभ मिल सके।
...