मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, किसान, महिला और युवाओं को रोजगार देने का किया ऐलान

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:20 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, किसान, महिला और युवाओं को रोजगार देने का किया ऐलान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसे'दृष्टि पत्र' का नाम दिया गया है। लोगों को लुभाने के लिए इस 'दृष्टि पत्र’ में किसानों, युवाओं, महिलाओं पर फोकस किया गया है।
Nov 17, 2018, 2:32 pm ISTNationAazad Staff
BJP
  BJP

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली और धमेंद्र प्रधान समेत कई नेता शामिल हुए। बीजेपी ने घोषणा-पत्र को दृष्टि पत्र का नाम दिया है। बीजेपी को इसके लिए 30 हजार से ज्यादा सुझाव मिले और कई संगठनों के साथ चर्चा करने के बाद दृष्टि पत्र तैयार किया है। हालांकि सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि महिलाओं के लिए बीजेपी अलग से घोषणा पत्र जारी करेगी।

घोषणा पत्र में बीजेपी ने किए कई वादे -

हर साल 10 लाख रोजगार, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का वादा।

कक्षा 12 वीं में 75 फीसदी अंक लाने वालों को मुफ्त शिक्षा देंने का वादा

कर्मचारी कल्याण के लिए वेतन आयोग का गठन किया जाएगा।

सिंचाई का रकबा 80 लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य

मूल्य स्थिरीकारण कोश को 500 से बढ़ा कर 800 किए जाने का ऐलान

नर्मदा एक्सप्रेस वे, चंबल एक्सप्रेस वे और औद्योगिक कॉरीडोर विकसित करने का वादा

बीजली की श्रमता को 14000 मेगावाट तक किए जाने का ऐलान

महिला सशक्तिकरण के लिए स्वसहायता समूहों, तेजस्विनी द्वारा स्वरोजगार को अभियान बनाए जाने का ऐलान।

गरीबों को पक्का मकान और हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार आदि देने का एलान किया है।

वहीं बीजेपी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। राज्य की कुल 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे।

...

Featured Videos!