Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:56 AM IST
मिजोरम, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की रफ्तार तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए क्षेत्रों में चुनावी रैलियां कर रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में चुनावी रैली कर रहे है। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में मुकाबला करने की हिम्मत नहीं, इसलिए मेरी मां को गाली दे रहे है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब मुद्दे नहीं होते, कुसंस्कार भरे होते हैं, अहंकार सातवें आसमान पर होता है, तब जाकर किसी की मां को गाली देने की हिम्मत आती है। आजादी के बाद जिसने इतने साल राज किया उस पार्टी के जिम्मेदार लोग मोदी के साथ भिड़ने की बजाय मोदी की मां को गाली दे रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, 'जिस मां को राजनीति का 'R' मालूम नहीं है, जो मां अपनी पूजा-पाठ, घर में भगवान के स्मरण में अपना समय बीता रही है, उस मां को राजनीति में घसीट लिया। कांग्रेस के लोगों में मोदी से मुकाबला करने की ताकत नहीं है।'
पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि हाथ में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों के दिमा कंफ्यूज हैं और उनकी पार्टी फ्यूज है। मोदी ने कहा कि हमारे लिए देश के सवा सौ करोड़ हमारे हाईकमान है, हमारी सरकार किसी मैडम के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार नहीं है।
इस बीच पीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के काम की सराहनाकरते हुए कहा कि यहां की जनता राज्य में आए बदलाव की साक्षी है और ये बदलाव ना तो राजा लाए हैं, ना ही महाराज लाए हैं ये बदलाव तो शिवराज लाए हैं।
बता दें कि पीएम मोदी आज मंदसौर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसभा को संबोधित कर रहे है। इस बीच यहा रोड़ शो का भी आयोजन किया जाएगा।
...