मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार तेज, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने एक दूसरे पर साधा निशाना

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 10:01 AM IST

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार तेज, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने एक दूसरे पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शहडोल और ग्वालियर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होना है। नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Nov 16, 2018, 2:22 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मात्र 3 दिन शेष रह गए है ऐसे में चुनाव प्रचार जोर पर है। विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में लगे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ दोनों ही राज्यों में रैली कर पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर को दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए मतदान होगा। मतदाताओं को लुभाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर में रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक परिवार के लोगों ने देश पर दशकों तक राज्य किया और आप जानते हैं कि देश की हालत क्या हो गई। कांग्रेस में परिवार से बाहर का कोई शख्स एक बार सिर्फ पांच साल के लिए पार्टी का अध्यक्ष बने।  ऐसा होने पर वो कहेंगे कि हां नेहरू जी ने वास्तव में लोकतांत्रिक व्यवस्था का निर्माण किया था।

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद अब साफ हो चुका है कि छत्तीसगढ़ में हिंसा के लिए जगह नहीं है। वो गर्व अनुभव करते हैं कि जंगलों में रहने वाले आदिवासी समाज के लोगों ने नक्सलियों की चिंता नहीं की।  बता दें कि  प्रधानमंत्री आज शहडोल और ग्वालियर में भी चुनावी रैली करेंगे।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कई घोषणाएं की। इसके साथ ही राहुल ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर कोसा। राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में रोजगार के कोई अवसर नहीं है।

राहुल गांधी ने इस रैली के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले 15 सालों मे  युवाओं को कोई रोजगार नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस  की सरकार आते ही सारे खाली सरकारी पदों को भरेगी। राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड, महाकौशल और विंध्य में चार सभाएं करेंगे। इसके साथ ही राहुल आज बालाघाट, विंध्य में रोड शो भी करेंगे।

...

Featured Videos!