Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:41 AM IST
सोमवार को एनएस जी के ३३वे स्थापना दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नैयडू ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल सालों से आतंकवादियों के खातमें में जूटा है। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे दुनिया-भर के देशों को एक जूट हो कर काम करना होगा।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नैयडू ने आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक कोशिसों को तेज करने पर भी जोर दिया। इस मौके पर एम वेंकैया नायडू ने संयुक्त राष्ट्र में व्यापक कदम उठाए जाने की अपिल की। सोमवार को एनएस जी के ३३वे स्थापना दिवस के मौके एम वेंकैया नायडू ने कहा कि विचारधारा के नाम पर हिंसा को सही नहीं ठहराया जा सकता है।
देश-भर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने पर भी जोर दिया जाना जरुरी है। इस समाहरोह में एम वेंकैया नायडू ने विश्व समुदाय से उन देशों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने की अपिल की है जो आतंकवाद को पनाह दे रहे है।
...