Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 08:21 AM IST
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम करुणानिधि का मंगलवार को निधन हो गया। उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद उन्हे चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलावार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर उनका निधन हो गया । बता दें कि करुणानिधि पिछले 28 जुलाई से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे।
अस्पताल में भर्ती किए जाने से पहले करुणानिधि बुखार और इंफेक्शन से जूझ रहे थे। करुणानिधि की तबीयत 2016 से खराब चल रही थी। उन्हें गले और फेफड़े में इंफेक्शन हुआ था। जिसका इलाज लंबे समय से चल रहा था।इस दुखद ख़बर से पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर है। करुणानिधि करीब आठ दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे।
वो पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे उन्होंने 13 बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और हर बार जीत हासिल की। उनके बेटे और राजनीतिक वारिस एमके स्टालिन ने साल 2017 में डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर काम संभाला था।
...