लखनऊ : अब अटल चौक के नाम से जाना जाएगा हजरतगंज चौराहा

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:30 AM IST

लखनऊ : अब अटल चौक के नाम से जाना जाएगा हजरतगंज चौराहा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर लखनऊ शहर का मशहूर चौराहा अब अटल चौराहा के नाम से जाना जाएगा।
Aug 17, 2019, 3:51 pm ISTNationAazad Staff
Atal Bihari Vajpayee
  Atal Bihari Vajpayee

भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर लखनऊ शहर का मशहूर हजरतगंज चौराहा अब अटल चौराहा के नाम से जाना जाएगा।  शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्य तिथि पर इसकी आधिकारिक घोषणा की गई।

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि हजरतगंज चौराहे का नाम पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से सांसद रह चुके दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। अब इसे अटल चौक के नाम से जाना जाएगा।  बता दें कि लखनऊ नगर निगम शहर के भीतर तमाम चौराहों, सड़कों और दूसरी ऐतिहासिक जगहों के नामकरण या नाम बदलने का फैसला लेता है।

अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्य के अवसर पर इस्माइलगंज के डिग्री कॉलेज का नाम भी बदल दिया गया है। अब इसे अटल बिहारी वाजपेयी नगर-निगम डिग्री कॉलेज के नाम से जाना जाएगा।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद से ही चर्चा चल रही थी कि उनके नाम पर सड़कों और चौराहों का नामकरण किया जाएगा, और उसी के तहत हजरतगंज चौराहे का नाम अटल के नाम पर किया गया है।

...

Featured Videos!