Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:53 AM IST
सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है। एलपीजी गैस के दाम को लेकर पहले सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सभी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को जून, 2016 से एलपीजी सिलेंडर कीमतों में हर महीने चार रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया था। बहरहाल अक्टूबर महीने से एलपीजी के दामों में इजाफा नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि सरकार द्वारा एलपीजी की कीमतों में इजाफा करने का मक्सद मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही इसके पीछे मकसद एलपीजी पर दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त करना था. एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि इस आदेश को अक्टूबर में वापस ले लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह आदेश सरकार की उज्ज्वला योजना के उलट संकेत दे रहा था। एक तरफ सरकार गरीबों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दे रही है वहीं दूसरी ओर हर महीने सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इसमें सुधार के लिए यह आदेश वापस ले लिया गया है।
गौरतलब है कि इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) ने अक्टूबर से एलपीजी के दाम अक्टूबर महीने से नहीं बढ़ाए हैं।
गौरतलब है कि पिछले 17 महीनों से सरकार एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ा रही थी। 19 किस्तों में सिलेंडर के दाम लगभग 76 रुपये तक बढ़ चुके थे।
...