गैस उपभोक्ताओं को राहत, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 08:08 AM IST

गैस उपभोक्ताओं को राहत, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे

इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) ने बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एल.पी.जी की कीमतों में कटौती की है। घरेलू गैस उपभोक्ता को अब १४.२ किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर ५७४.५० रुपये में मिलेगा। हालांकि जुलाई में इसके लिये ६३७ रुपये चुकाने पड़ते थे।
Aug 1, 2019, 10:26 am ISTNationAazad Staff
LPG
  LPG

बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को ६२.५० रुपये की कटौती की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने से दाम कम किए गए हैं। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत ५७४.५० रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

नई दरें आज से लागू कर दी गई है। बता दें कि ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले १२ सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद करना होता है। कंपनी के अनुसार इससे पहले जुलाई की शुरुआत में बिना सब्सिडी वाले एल.पी.जी की कीमत की दरो में १००.५० रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी।

वहीं अगर पूरे जुलाई महीने की बात करें तो बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत १६३ रुपये तक कम हुई है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम घटने का असर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय किए जाने वाले भुगतान पर भी पड़ेगा। उपभोक्ता को अगस्त में १४.२ किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय अब ५७४.५० रुपये का भुगतान करना होगा। जुलाई में इसके लिये६३७ रुपये चुकाने पड़ते थे।

...

Featured Videos!