रसोई गैस सिलेंडर एक बार फिर हुआ महंगा

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 04:23 AM IST

रसोई गैस सिलेंडर एक बार फिर हुआ महंगा

तेल कंपनियों ने रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 2.94 रुपए और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 60 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है। पांच महीने में गैस के दाम छठी बार बढ़े है।
Nov 1, 2018, 10:15 am ISTNationAazad Staff
LPG
  LPG

दिवाली से ठिक कुछ दिन पहले सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में एक बार फिर से इजाफा किया गया है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बुधवार को 2.94 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुसार दिल्ली में नवंबर से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की प्रभावी कीमत 505.34 रुपए होगी जो अक्टूबर में 502.40 रुपए थी।

कंपनी ने गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 60 रुपए की वृद्धि की है। गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि मुख्य रूप से गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बदलाव और विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव के कारण करनी पड़ी है, लेकिन सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ता पर प्रति सिलेंडर 2.94 रुपए का ही भार पड़ेगा।

बता दें कि सरकार साल भर में 14.2 किलो वाले 12 सिलेंडरों पर सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी डालती हैं. ऐसे में अब ग्राहकों के खातों में ट्रांसफर होने वाली सब्सिडी नवंबर 2018 में बढ़कर 433.66 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई, जो अक्टूबर महीने में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर पर थी।

...

Featured Videos!