Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:43 AM IST
रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है। बिना सब्सिडी वाली घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की गई है। यह कटौती १००.५० रुपये कि की गई है। यह नई कीमत एक जुलाई यानी की आज से लागू कर दी गई है। तेल कंपनियों की ओर से यह कटौती उपभोक्ताओं को बड़ी राहत है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना सार्वजनिक की है। उसने वेबसाइट पर बताया है कि घरेलू एलपीजी की कीमत में सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में उपभोक्ताओं को अब ४९४.३५ रुपये में सब्सिडी के साथ सिलेंडर मिलेगा।
बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलेंडर के लिए १००.५० रुपये कम देने होंगे। नई दरें आज यानी की १ जुलाई से लागू कर दी गई है। सब्सिडीयुक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर के लिए ७३७.५० रुपये के बजाय ६३७ रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में उपभोक्ता को सब्सिडी के बाद ४९४.३५ चुकाकर सिलेंडर लेना होगा। शेष राशि केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी (१४२.६५ रुपऐ सिलेंडर) के रूप में दी जाती है।
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से उम्मीद की जा रही थी कि केंद्र सरकार गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर भी उपभोक्ताओं को कुछ राहत दे सकती है। बता दें, रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां हर महीने की १ तारीख को दाम तय करती हैं।
...