Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 01:37 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल में वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वायनाड में राहुल चार अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि राहुल वायनाड में नामांक भरने से पहले तीन अप्रैल को कोझीकोड जाएंगे। केरल में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।
एंटनी ने कहा, 'पिछले कई सप्ताह से केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता निवेदन कर रहे थे कि राहुल गांधी को उनके राज्यों से चुनाव लड़ना चाहिए। हमने राहुल को बताया कि दक्षिण भारत से ऐसी अपीलों को अनदेखा करना अच्छा नहीं होगा और उन्हें यह मांग स्वीकार करनी चाहिए। बहरहाल राहुल गांधी के नामांकन पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है।
बता दें कि राहुल गांधी के नामांकन पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। सीपीएम के महासचिव और केरल के सीएम पी विजयन का कहना है कि ये तो राहुल गांधी को तय करना है कि क्या वो बीजेपी को हटाना चाहते हैं या नहीं। लेकिन इन सबके बीच सीपीएम ने कहा कि उनकी करारी हार तय है। यहां बता दें कि राहुल अभी अमेठी से सांसद हैं और वह इस सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।
...