Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:04 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से महागठबंधन ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। सपा ने इस सीट से कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा के पूर्व उप सभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू शालिनी यादव को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। शालिनी यादव पूर्व में वाराणसी से मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं।
इसके अलावा सपा ने चंदौली से भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। इस सीट से सपा ने संजय चौहान को टिकट दिया है। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक वाराणसी से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। वहीं वाराणसी से एक बार फिर से पीएम मोदी चुनावी मैदान में है।
पीएम नरेंद्र मोदी २६ अप्रैल को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। इनमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और भाजपा सहयोगियों के इस कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है।
वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले २५ अप्रैल को रोड शो का आयोजन किया गाय है। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के विभिन्न नेताओं के रोड शो में भाग लेने की उम्मीद जताई गई है। बता दें कि वाराणसी में आखिरी चरण में १९ मई को मतदान है।
...