Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 02:05 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा 'इस भयंकर ताप में आप जो तपस्या कर रहे हैं उसको मैं बेकार नहीं जाने दूंगा। इसे मैं ब्याज समेत विकास करके लौटाऊंगा। आपका ये आशीर्वाद ही है जो मुझे निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के अड्डे पर घुसकर मारेंगे ये नए भारत की नीति है। आतंक को हराकर ही हम दम लेंगे ये हमारा संकल्प है। जम्मू कश्मीर में राष्ट्रवादियों के मन में हमने नया विश्वास जगाया है।
इस बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस कह रही है कि जम्मू-कश्मीर से धारा ३७० कभी नहीं हटाई जाएगी। जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है, वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है। जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रवादियों के मन में हमने नया विश्वास जगाया है। अब कश्मीर में स्थिति सामान्य करने का हमारा संकल्प है और हम नतीजे सामने देख रहे हैं।
पीएम ने चुनावी रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस को मानवाधिकार की बात करने का कोई हक नहीं है। आप कांग्रेस वालों ने बालासाहेब (बाल ठाकरे) का मतदान करने का अधिकार छीन लिया था।
बता दें कि लातूर में चुनाव मैदान में १० उम्मीदवार हैं लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में है। यहां १८ अप्रैल को मतदान होगा। दोनों नेता २७ महीने बाद एक मंच पर हैं। बता दें कि शिवसेना ने भाजपा के साथ महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर समझौता कर लिया है। भाजपा यहां २५ सीटों पर और शिवसेना २३ सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य में ४८ लोकसभा सीटें हैं। महाराष्ट्र में चार चरणों में ११, १८, २३ और २९ अप्रैल को मतदान करेगी। नतीजे २३ मई को घोषित किए जाएंगे।
...