Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 07:10 PM IST
ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेडी बुरी तरह से बौखलाई हुई है और यही कारण है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं। मैं भाजपा के हर कार्यकर्ता को, ओडिशा के हर मतदाता को कहूंगा कि आप पूरी मजबूती से डटे रहिए। ओडिशा में बीजेड़ी को कडी टक्कर देने के लिए भाजपा तैयार है ओडिशा में भाजपा का आना तय है।
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के भविष्य के लिए कितना बड़ा काम हुआ है ये मैं आपको बताना चाहता हूं। आज मोबाइल से लेकर मिसाइल तक हर चीज सैटेलाइट से कंट्रोल होती है। अगर किसी ने हमारी सैटेलाइट पर हमला कर दिया तो सब खत्म हो जाएगा
ओडिसा के सीएम नवीन बाबू पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नवीन बाबू सत्ता में आते रहे। ऐसे में वे मान लिए कि ओडिशा का विकास हो या न हो वे सत्ता में आते रहेंगे। आपको सत्ता बदलने के लिए बदलाव करना है, ऐसा नहीं है, आपको एक अच्छे विकल्प के लिए मतदान करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां की सरकार ऐसी विकास विरोधी और किसान विरोधी है कि वो किसानों की सही सूची देने से भी बच रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार पर पांच साल में भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है। विरोधियों को चुनाव में मोदी के खिलाफ मुद्दा नहीं मिल रहा है। पांच साल तक जो हमने काम किया है उसके गवाह आप भी हैं। ऐसे में विरोधी दल बौखलाहट में मुझे गाली दे रहे हैं। मगर देश मन बना चुका है कि दिल्ली में फिर एक बार मोदी सरकार।
...