ममता के गढ़ में गरजे पीएम मोदी - कहा दीदी ने राज्य में कई योजनाओं पर लगाया ब्रेक

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 02:09 AM IST


ममता के गढ़ में गरजे पीएम मोदी - कहा दीदी ने राज्य में कई योजनाओं पर लगाया ब्रेक

लोकसभा चुनाव २०१९ के मद्दे नजर चुनावी रैलियां जोरों पर है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जम कर हमला बोला।
Apr 3, 2019, 3:31 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में बुधवार चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सूबे की मुखिया ममता बनर्जी पर जम कर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक स्पीड ब्रेकर है, जिनको आप दीदी के नाम से जानते हैं। पीएम ने कहा कि दीदी को गरीबों की चिंता नहीं है। आखिर दीदी को गरीबी की राजनीति करनी है, वो गरीबी खत्म करने के लिए कैसे काम कर सकती हैं? अगर गरीबी ही खत्म हो जाएगी, तो दीदी की पॉलिटिक्स खत्म हो जाएगी।

कोलकाता में हुए चिटफंड घोटाले को लेकर पीएम मोदी ने कहा मेरे गरीब भाइयों और बहनों का पैसा लेकर दीदी के मंत्री, दीदी के विधायक, दीदी के साथी भाग गए, उन्होंने गरीबों को लूट लिया। पीएम ने कहा कि राज्य में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत लाखों किसानों को फायदा होता लेकिन दीदी ने राज्य में ७० लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर ब्रेक लगा दिया। उन्होंने कहा कि देश के तमाम राज्यों में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं लेकिन दीदी तो दीदी हैं।

केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई आयुष्मान योजना का बखान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की गई  इस योजना के तहत गरीब वर्ग का ५ लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा, आपको एक भी रुपया अस्पताल में खर्च नहीं करना पड़ेगा। लेकिन इस योजना पर भी दीदी ने पश्चिम बंगाल में ब्रेक लगा दिया।  

सिलीगुड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव ईमानदार चौकीदार और दागदारों के बीच में है। उन्होंने कहा कि बालाकोट में भारतीय जवानों ने शौर्य का प्रदर्शन किया। लेकिन देश में विपक्षी दल सबूत मांग रहे थे। हम तमाम मुश्किलों के बीच भारत को दुनिया के अग्रणी देशों में देखना चाहते हैं। लेकिन विपक्ष प्रपंच कर रहा है।

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में बुधवार सुबह पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को  झूठा बताते हुए कहा कि इसमें झूठे वादे किए गए है। कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया है।  ५५ साल तर इनकी सरकार रही, मगर यहां विकास का काम नहीं हुआ।  इतने सालों तक सत्ता में रहने के बाद भी ये सरकार दावा नहीं कर सकती कि उन्होंने हिंदुस्तान के सारे काम पूरे कर दिए।

...

Featured Videos!