Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 10:57 AM IST
लोकसभा चुनाव में पूर्ण बुमत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे हैं। शनिवार को नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना गया। उसके बाद शाम लगभग ८ बजे उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। नरेंद्र मोदी ३० मई को नई सरकार के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं इस शपथ ग्रहण समाहरोह के एक सप्ताह बाद संसद के नए सत्र की शुरू होने की उम्मीद है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि १७वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र ५ जून से शुरू हो सकता है। इसमें सभी सांसदों को प्रोटेम स्पीकर के द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। परंपरा के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण से इस संसद सत्र की शुरुआत होगी। संसद के इस पहले सत्र के दौरान सभी नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट भी पेश करेगी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जाने के बाद एनडीए को ३५३ सीटे मिली जिसके बाद पीएम मोदी ने २५ मई को राष्ट्रपति से मिलकर अपनी कैबिनेट का इस्तीफा सौंपा और लोकसभा भंग करने की सिफारिश की, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर करते हुए उन्हें देश का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया। आपको बता दें कि ३ जून को १६वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उससे पहले सरकार का गठन अनिवार्य रूप से किया जाना है।
...