लोकसभा चुनाव : बीजद ने जारी की ओड़िशा में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 01:41 PM IST

लोकसभा चुनाव : बीजद ने जारी की ओड़िशा में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता नवीन पटनायक ने सोमवार को राज्य में होने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है।
Mar 18, 2019, 4:33 pm ISTNationAazad Staff
Naveen patnaik
  Naveen patnaik

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) के नेता नवीन पटनायक ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को ९ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों और ५४  विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सीएम नवीन पटनायक राज्य की हिंजिली और बीजेपुर विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे।

पश्चिम ओड़िशा से कई नेताओं ने नवीन पटनायक को पश्चिम ओड़िशा से चुनाव लड़ने के लिए प्रस्ताव दिया था, जिस पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था। ऐसे में नवीन ने अपनी पारंपरिक सीट के साथ बीजेपुर विधानसभा सीट से लड़ने का निर्णय लिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव २०१९ के साथ चार राज्यों आंध्र, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे। इस बार लोकसभा चुनाव ७ चरणों में होंगे। जबकि परिणाम २३ मई को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि तीन जून तक नई लोकसभा का गठन हो जाएगा।

...

Featured Videos!