बलिया में बोले मोदी - महामिलावटी लोगों ने सत्ता के नाम पर धोखा दिया

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 02:34 PM IST


बलिया में बोले मोदी - महामिलावटी लोगों ने सत्ता के नाम पर धोखा दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तरप्रदेश के बलिया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बुआ और बबुआ पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने कभी चुनाव में जाति का सहारा नहीं लिया। मैने देश के नाम पर विकास किया है।
May 14, 2019, 3:09 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

लोकसभा चुनाव २०१९ के आखिरी चरण के लिए १९ मई को मतदान होने है।  इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बलिया में भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। अपनी बातों की शुरुआत करने से पहले मोदी ने भृगु बाबा की जय, बलिया और सलेमपुर के सभी लोगों को प्रणाम किया। इसके साथ ही पीएम ने चित्तु पांडेय, मंगलपांडेय, स्व. चंद्रशेखर को भी नमन किया।

इस बीच पीएम ने कहा कि भारत को सबसे शक्तिशाली देश बनाने का है। और हम इस पर काफी हद तक सफल भी रहे हैं। वहीं विपक्ष पर निशाना साधचे हुए कहा कि हमे अब तो रोकने का काम भी तेज हो गया है। अवसरवादी तथा महामिलावटी एक होकर विरोध में लगे हैं, लेकिन मुझे तो जनता का सहयोग है। मैं इनके प्रयास को बेकार कर दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं तो मां, बहनों और बेटियों के सम्मान में खड़ा हूं।

पीएम ने कहा कि बलिया उज्जवला योजना के आने से धुएं से मुक्त हुआ है। उसके इसी समर्थन का परिणाम है महामिलावट वाले यह सारे मोदी को गाली देने में जुट गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस सभी एक ही काम में जुट गए हैं कि मोदी को गाली दो। ऐसा कोई दिन नहीं है जब मोदी के लिए उनके मुंह से गाली नहीं निकली। इतने चरणों के चुनाव के बाद यह माहौल की बौखलाहट है। हार की हताशा साफ-साफ दिख रही है। मैं इनकी गालियों को उपहार मानता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी लोग पूछ रहे हैं मोदी की जाति क्या है? मेरी जाति गरीब है। मैं तो माताओं-बहनों के सम्मान और गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए खड़ा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि इन महामिलावटी लोगों ने कैसी राजनीति की है, आप भली भांति जानते हैं। राजनीति के नाम पर अपने और अपने रिश्तेदारों के लिए बंगले खड़े किए।

...

Featured Videos!