Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 05:57 AM IST
चुनाव आयोग ने १७वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान रविवार को कर दिया।देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और चुनाव आयुक्त सुनील चंद्रा ने बताया कि ७ चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।
जाने ७ चरणों में कब -कब होंगे लोकसभा चुनाव
पहला चरण: ११ अप्रैल ( ९१ सीट, २० राज्य)
दूसरा चरण: १८ अप्रैल ( ९७ सीट, १३ राज्य)
तीसरा चरण: २३ अप्रैल ( ११५ सीट, १४ राज्य)
चौथा चरण: २९ अप्रैल (७१ सीट, ९ राज्य)
पांचवा चरण: ६ मई ( ५१ सीट, ७ राज्य)
छठा चरण: १२ मई ( ५९ सीट, ७ राज्य)
सातवां चरण: १९ मई ( ५९ सीट, ८ राज्य)
चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि इस चुनाव में ९० करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से १.५ करोड़ १८-१९ साल के मतदाता पहली बार वोट करेंगे. वहीं, नौकरी पेशा वाले मतदाताओं की संख्या १.६० करोड़ है। आयोग ने कहा कि १९५० कॉल फ्री नंबर पर आप वोटर लिस्ट से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। कि चुनाव में VVPAT मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
आयोग ने बताया है कि देश में संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की जाएगी। इस बार ईवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीर भी लगाई जाएगी. साथ ही पूरी चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसके साथ ही पेड न्यूज को लेकर उम्मीदवारों और पार्टी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
...