अमेठी में राहुल गांधी के नामांकन पत्र की जांच २२ अप्रैल तक टली

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:38 PM IST


अमेठी में राहुल गांधी के नामांकन पत्र की जांच २२ अप्रैल तक टली

अमेठी से ही चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय उम्‍मीदवार ने राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल खड़े करते हुए उनके नामांकन पत्र की जांच की मांग की है। इस सिलसिले में रिटर्निंग ऑफिसर ने भी राहुल गांधी के नामांकन पत्रों की जांच को २२अप्रैल तक के लिए टाल दिया है।
Apr 20, 2019, 3:42 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

अमेठी से चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता  और डिग्री को लेकर सवाल उठाए है। डॉ. ध्रुव लाल के वकिल ने दावा किया है कि राहुल का असली नाम राउल विंची है जो की ब्रिटिश नागरिक है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि राहुल ने एफिडेविट में जिन कॉलेजों से पढ़ाई का जिक्र किया है असल में राहुल ने उन कॉलेजों से पढ़ाई की ही नहीं है।

इसके साथ ये भी कहा गया है कि हलफनामे में दिये गये कंपनी के लाभ या उसकी संपत्ति पर कई ऐसी जानकारियां है जो नहीं दी गई है। शैक्षणिक योग्यता से जुड़े सर्टिफिकेट में भी कई गलतियां हैं।  वकील ने कई दलीलें रखने के बाद कोर्ट से ये अपील की है कि ऐसे में कोई गैर-भारतीय भारत में चुनाव नहीं लड़ सकता इस लिए उनका लोकसभा सीट से नामांकन रद्द किया जाए।

भाजपा ने भी राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाए हैं। भाजपा प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्‍हा ने शनिवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके राहुल गांधी से उनकी नागरिकता को लेकर जवाब मांगा है। उन्‍होंने कहा है कि राहुल गांधी बताएं कि वह ब्रिटिश नागरिक हैं या नहीं?

वहीं इस सिलसिले में राहुल गांधी के वकील ने चुनाव आयोग से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। आयोग ने राहुल के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी २२ अप्रैल तक के लिए टाल दी है। बता दें कि अमेठी से राहुल गांधी लोकसभा चुनाव लड़ रहे है। २०१४ में उन्होंने इस सीट से भाजपा अध्यक्ष स्मृति ईरानी को कड़ी टक्कर दी थी।

...

Featured Videos!