Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:38 PM IST
अमेठी से चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता और डिग्री को लेकर सवाल उठाए है। डॉ. ध्रुव लाल के वकिल ने दावा किया है कि राहुल का असली नाम राउल विंची है जो की ब्रिटिश नागरिक है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि राहुल ने एफिडेविट में जिन कॉलेजों से पढ़ाई का जिक्र किया है असल में राहुल ने उन कॉलेजों से पढ़ाई की ही नहीं है।
इसके साथ ये भी कहा गया है कि हलफनामे में दिये गये कंपनी के लाभ या उसकी संपत्ति पर कई ऐसी जानकारियां है जो नहीं दी गई है। शैक्षणिक योग्यता से जुड़े सर्टिफिकेट में भी कई गलतियां हैं। वकील ने कई दलीलें रखने के बाद कोर्ट से ये अपील की है कि ऐसे में कोई गैर-भारतीय भारत में चुनाव नहीं लड़ सकता इस लिए उनका लोकसभा सीट से नामांकन रद्द किया जाए।
भाजपा ने भी राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाए हैं। भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी से उनकी नागरिकता को लेकर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी बताएं कि वह ब्रिटिश नागरिक हैं या नहीं?
वहीं इस सिलसिले में राहुल गांधी के वकील ने चुनाव आयोग से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। आयोग ने राहुल के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी २२ अप्रैल तक के लिए टाल दी है। बता दें कि अमेठी से राहुल गांधी लोकसभा चुनाव लड़ रहे है। २०१४ में उन्होंने इस सीट से भाजपा अध्यक्ष स्मृति ईरानी को कड़ी टक्कर दी थी।
...