Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 09:05 PM IST
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले राजनाथ सिंह हनुमान सेतु मंदिर पहुच कर पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने प्रदेश कार्यालय से रोड-शो किया और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने ११ बजकर ५० मिनट पर अपना नामांकन दाखिल किया।
बता दें कि रोड़ शो के दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के अलावा लोगों की भीड़ भी देखने को मिली। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी और राजनाथ सिंह की जयकार के नारे भी लगाए गए। राजनाथ के रोड शो के दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे।
हालांकि इस रोड़ शो में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर नहीं आए। बता दें कि योगी के खिलाफा चुनाव आयोग ने अभद्र भाषा इस्तेमाल किए जाने पर ७२ घंटो के लिए प्रतिबंध लगा रखा है जिसके तहत वह किसी भी रोड़ शो में हिस्सा नहीं ले सकते है।
२०१४ में भी राजनाथ सिंह लखनऊ से अपना नामांकन भरा था। जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के लिए लखनऊ व मोहनलालगंज मे पांचवें चरण में छह मई को मतदान होगा। इसके लिए यहां नामांकनदाखिल करने के लिए अंतिम दिन १८ अप्रैल है।
...