Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 04:54 PM IST
लोकसभा चुनाव में हर पार्टी इन दिनों प्रचार में जुटी हुई है। मंत्री से लेकर नेता और कार्यकर्ता सभी जुटे हुए हैं। ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जोरों पर है। तो वहीं ऐसे माहौल में पार्टी कार्यकर्ता आपस में मारपीट करते नजर आ रहे है। दरसल राजस्थान के अजमेर के मसूदा में भाजपा के दो गुट आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे चले। पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी के मुकाबिक मसूदा में गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के चुनाव प्रचार के दौरान मसूदा की पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा के पति भंवर सिंह पलाड़ा और हाल ही में भाजपा में शमिल हुए नवीन शर्मा और उनके समर्थकों में झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान भाजपा के बड़े नेता भी मौजूद थे।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता दूसरे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करते देखे जा सकते है।
...