Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 10:20 PM IST
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया आज सुबह से शुरू हो चुकी है।पहले चरण में देश के २० राज्यों के ९१ सीटों पर अब वोटिंग की जा रही है। इस बीच लोग भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। जनता के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
वहीं दूसरी तरफ आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी रायबरेली से अपना नामांकन फाइल करेंगी। सोनिया का रायबरेली में ये पांचवा लोकसभा चुनाव है, इसीलिए कांग्रेस 'इस बार पांच लाख पार' नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। बता दें कि सोनिया गांधी के खिलाफ बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को उतारा है। जबकि सपा-बसपा ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। बता दें कि नामांकन दाखिल करने से पहले यहां ७०० किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया जाएगा। रायबरेली लोकसभा सीट के लिए मतदान पांचवे चरण के तहत छह मई को होगा।
वहीं आज भाजपा की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी भी उत्तर प्रदेश के अमेठी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन फाइल करेंगी। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। योगी आदित्यनाथ यहां रैली को भी संबोधित करेंगे। स्मृति ईरानी का अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से चुनावी मुकाबला है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी अमेठी सीट पर राहुल और स्मृति का मुकाबला हुआ था जिसमें स्मृति को हार का सामन करना पड़ा था वही राहुल गांधी को इस सीट से ४ लाख से ज्यादा वोट मिले थे।
...