Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 04:38 PM IST
लोकसभा चुनाव २०१९ के लिए दूसरे चरण में देश के १३ राज्यों की ९७ सीटों पर १८ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे इनमें असम की पांच, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, जम्मू कश्मीर की दो, कर्नाटक की १४, महाराष्ट्र की १०, मणिपुर की एक, ओडिशा की पांच, तमिलनाडु की सभी ३९, उत्तर प्रदेश की ८, पश्चिम बंगाल की तीन और पुदुच्चेरी-एक सीट शामिल है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव इस बार सात चरणों में हो रहे है। पहले चरण के लिए मतदान ११ अप्रैल को २० राज्यों की ९१ सीटों पर हुए। वहीं सातवें चरण का मतदान १९ मई को होगा और फिर २३ मई को मतगणना होगी।
इन राज्यों में होंगे मतदान -
उत्तर प्रदेश- नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी सीट पर मतदान होंगे।
असम- करीमगंज, सिलचर, मंगलाडोई, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट और नौगांव सीट पर वोट डाले जाएंगे।
बिहार- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर की बांका संसदीय सीट पर वोट डाले जाएंगे.
छत्तीसगढ़- राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर चुनाव है. जबकि जम्मू- श्रीनगर और उधमपुर सीट पर वोडिंग होगी।
कर्नाटक- उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर और
कोलार लोकसभा सीट शामिल है।
महाराष्ट्र- बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर और सोलापुर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी।
मणिपुर - आंतरिक मणिपुर
ओडिशा- बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का
तमिलनाडु - तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनम,वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची,
सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर,पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरांबलूर, कुडालोर, चिदंबरम, मायिलादुथराई, नागापट्टिनम, थंजावुर, शिवगंगा,
मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रमनाथापुरम, थूथूकुडी, टेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी
त्रिपुरा- त्रिपुरा पश्चिम
पुडुचेरी- पुडुचेरी
पश्चिम बंगाल- जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी।
...