Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:44 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'सबसे पहले आप सबको बहुत बहुत बधाई। कल जो दृश्य मैं देख रहा था उसमें मुझे आपके परिश्रम और पसीने की महक आ रही थी।’
पीएम ने आगे कहा- राजनीति में दोस्ती और भाईचारा खत्म हो रहा है। मुझे कोई भद्दी गाली दे तो चिंता मत करना। कितना ही गंदा कूड़ा-कचरा हो मैं उससे खाद बनाता हूं और फिर उसमें कमल खिलाता हूं। कितना ही गंदा कूड़ा-कचरा हो मैं उससे खाद बनाता हूं और फिर उसमें कमल खिलाता हूं।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में इतने चुनाव हुए, लेकिन ये चुनाव होने के बाद राजनीतिक पंडितों को माथापच्ची करनी पड़ेगी क्योंकि आजादी के बाद पहली बार प्रो इंकम्बैंसी लहर दिखाई दे रही है। पीएम मोदी ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में, मैं चाहता हूं कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान ५ फीसदी ज्यादा हो। इस दौरान उन्होंने नई युवा पीढ़ी का मनों बल बढ़ाते हुए कहा- जो इस बार पहली बार वोट दे रहा है, उनकी लिस्ट बनाइए, उन सबको बुलाइए। कम से कम एक गुड़ का टुकड़ा इनके मुंह में रखकर उनका मुंह मीठा कीजिए। उन्हें लगना चाहिए कि वो अब १८ साल का हो गया है और अब मतदान करने जा रहा है, वो वोट किसी को भी दे इसकी चर्चा मत कीजिए।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल रोड शो किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद थे। गुरुवार को मोदी ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना सात किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया। इस रोड शो के दौरानन प्रधानमंत्री का काफिला जब शहर के लंका और अस्सी इलाकों से गुजरा तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और उन्होंने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। रोड शो दशाश्वमेध घाट पर खत्म हुआ, जहां मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ गंगा आरती में भाग लिया।
...