लोकसभा चुनाव २०१९ : अरुणाचल में गरजे मोदी, कांग्रेस पर जम कर साधा निशाना

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 01:10 AM IST

लोकसभा चुनाव २०१९ : अरुणाचल में गरजे मोदी, कांग्रेस पर जम कर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। पीएम मोदी यहां दो रैलियों को संबोधित करेंगे। इस रैली में कोलकाता की रैली भी शामिल है। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी अरुणाचल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा है।
Apr 3, 2019, 12:04 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में पहुंचे जहां उन्होंने पासीघाट में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने बीते पांच सालों में कभी छुट्टी नहीं ली। हमेशा काम किया। अपनी पार्टी की सराहना करते हुए पीएम ने कहा कि ये आपके विश्वास का ही परिणाम है कि आज़ादी के ७ दशक बाद अरुणाचल के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा पाए हैं, हर घर को रोशन कर पाए हैं।

उन्होंने कहा कि हामारी सरकार ने किसान, नौजवान और बेरोजगारों के लिए कई कदम उठाए हैं। पीएम ने कहा कि मैं यहां कि जनता को उम्मीद दिलाता हूं कि पिछले पांच वर्षों में जितनी प्रगति हुई है उस रफ्तार को हम और आगे बढ़ाएंगे। इस बीच उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ इरादे वाली सरकार है तो दूसरी ओर सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे वाले नामदार हैं....इन लोगों की तरह इनका घोषणापत्र भी भ्रष्ट होता है, बेइमान होता है, ढकोसलों से भरा होता है और इसीलिए उसे घोषणापत्र नहीं ढकोसला पत्र कहना चाहिए। गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें जनता के लिए कई लोक-लुभावन वादे किए गए है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर काटाक्ष करते हुए कहा कि सालों तक कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया है। ५५ साल तर इनकी सरकार रही, मगर यहां विकास का काम नहीं हुआ।  इतने सालों तक सत्ता में रहने के बाद भी ये सरकार दावा नहीं कर सकती कि उन्होंने हिंदुस्तान के सारे काम पूरे कर दिए।  

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार को अभी पांच साल होने बाकी हैं, मैं भला ये तो दावा नहीं कर सकता हूं कि मैने सारे दावे कर दिए हैं, मैं हर चुनौतियों को चुनौती देने वाला इंसान हूं। मुश्किल से भी मुश्किल काम हाथ में लेने की तैयारी रखने वाला इंसान है। जो काम हाथ में लेता हूं, उसे पूरा करने के लिए जी जान लगा देता हूं।  पीएम ने कहा कि हमने पांच साल के दौरान कई सारे विकास के काम किए, मगर हमें और भी काम करने की जरूरत है।

...

Featured Videos!