Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 02:47 AM IST
लोकसभा चुनाव २०१९ के प्रचार के लिए सभी राजनितिक दल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और इसी क्रम में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके इस चौकीदार ने लाल बत्ती उतरवाई और गरीब के घर में बत्ती जलाई है। बड़ों-बड़ों की लाल बत्ती चली गई और गरीबों के घर में बिजली आ गई है।
राज्य में सपा और बसपा की गठबंधन वाली सरकार को पीएम मोदी ने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी, बसपा की सरकार थी और दिल्ली में कांग्रल की तब क्या होता था। कभी लखनऊ में धमाके होते थे, कभी रामलला की जन्मभूमि अयोध्या में धमाके होते थे, कभी भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी को दहला दिया जाता था, कभी रामपुर के CRPF कैंप पर हमला हो जाता था.अकसर इन हमलों के तार यूपी के अलग-अलग इलाकों तक जाते थे। देश की एजेंसियां बहुत मेहनत से उन हमलों में शामिल लोगों को पकड़ती थीं। लेकिन वोटबैंक की अपनी सियासत की वजह से बुआ-बबुआ की सरकारें उन्हें छोड़ देती थीं।
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि बीते ५ वर्षों से धमाके रुक गए क्योंकि दिल्ली में आपने साफ नीयत वाला चौकीदार बिठा दिया है। आतंकियों को पता है कि वो एक गलती करेंगे तो मोदी उन्हें पाताल में भी खोजकर सज़ा देगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते ५ वर्षों में जिस तरह आपने इस चौकीदार का साथ दिया है। उसके लिए मैं बहुत विनम्रता के साथ आप सबको शीश झुकाकर नमन करता हूं। अमरोहा की जनता से पीएम ने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए, आपके विकास के लिए, काम करने वाली सरकार के लिए देश भर में जो लहर चल रही है, वो आज अमरोहा में भी दिखाई दे रही है।
...