लोकसभा चुनाव २०१९: बिहार के गया और जमुई में पीएम मोदी रैली को करेंगे संबोधित

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 01:10 AM IST

लोकसभा चुनाव २०१९: बिहार के गया और जमुई में पीएम मोदी रैली को करेंगे संबोधित

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं। यहां वो जमुई और गया में एक रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों से भाजपा का कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं है।
Apr 2, 2019, 10:02 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार में अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहे है। पीएम आज जमुई और गया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव और राज्य अध्यक्ष नित्यानंद राय भी उपस्थित रहेंगे।

वहीं गया में प्रधानमंत्री जब रैली को संबोधित करेंगे तो उस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार भी मंच साझा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए वोट मांगेंगे।

बता दें कि इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों से भाजपा का कोई भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं खड़ा है। जमुई से भाजपा की सहयोगी पार्टी लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान मैदान में हैं वहीं गया से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने पूर्व सांसद भगवती देवी के बेटे विजय कुमार मांझी को चुनावी मैदान में उतारा है। उल्लेखनीय है कि गया और जमुई में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ११ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

...

Featured Videos!