Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 11:34 PM IST
अरुणाचल प्रदेश के आलो में आज जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की चाहे दिल्ली में सरकार हो या फिर किसी राज्य में इनका करप्शन से हमेशा मजबूत साठगांठ रहा है। पीएम ने कहा कि उनको केवल मलाई की चिंता रहती है और हमें देश की भलाई की चिंता रहती है।
पीएम मोदी ने अपने संवाद में कहा कि आपने सर्जिकल स्ट्राइक के समय ये खुद देखा है। जब भारत ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा, तो इनका क्या रवैया रहा, ये भी आपने देखा है। जब हमारे वैज्ञानिक दुनिया को हैरान कर देते हैं, तो भी ये उसका मजाक उड़ाने के बहाने खोज लेते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल के अनुभव के आधार पर अगले पांच साल में, २५ साल तक का विकास करने का इरादा लेकर मैं आपके सामने आया हूं। आपकी मान्यताओं और परंपराओं को बचाए रखना और उन्हें विकसित करना और आपकी इच्छा के अनुसार चलाना। ये आपसे मोदी का वादा है।
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आपको पता है, यहां इनके जो नेता गरीबों की थाली से निवाला चुराते हैं उन्हें प्रेरणा कहां से मिलती है। इनकी प्रेरणा हैं दिल्ली में बैठे वो नेता जो इनकम टैक्स चुराते हैं, किसानों की ज़मीन चुराते हैं और देश के रक्षा सौदों में दलाली से भी अपनी प्रॉपर्टी बनाते हैं। अखबार चलाने के लिए दी गई जमीन से लाखों रुपये किराया कमाता है। रक्षा सौदों में दलाली खाता है। खुद वो जमानत पर हैं, जो बेल पर हैं, वो चौकीदार को गाली दे रहे हैं।
...