सिलीगुड़ी में रैली को संबोधित कर ममता ने जनता से की अपील - अपना कीमती वोट CPM और कांग्रेस को ना दें

Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 05:00 PM IST

सिलीगुड़ी में रैली को संबोधित कर ममता ने जनता से की अपील - अपना कीमती वोट CPM और कांग्रेस को ना दें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को सिलीगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जनता से अनुरोध किया है कि वह सीपीएम और कांग्रेस को अपना कीमती वोट न दें।
Apr 13, 2019, 3:33 pm ISTNationAazad Staff
Mamata Banerjee
  Mamata Banerjee

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां जोरों पर है इस बीच सभी पार्टियां रोड शो और जगह जगह रैलियों को संबोधित कर रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को सिलीगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जनता से अनुरोध किया है कि वह सीपीएम और कांग्रेस पार्टी को अपना वोट न दें। इसके साथ ही ममता ने जनता से अपील की है कि वो अपना वोट टीएमसी को दें।

इस बीच ये भी खबर आ रही है कि १४ अप्रैल को राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रैली को संबोधित करने वाले थे लेकिन उनकी रैली को रद्द कर दिया गया है। दरसल कांग्रेस के दिग्गज नेता और दार्जिलिंग लोकसभा सीट से प्रत्याशी शंकर मलाकार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ग्राउंड में १४ अप्रैल को राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत मांगी गई थी, किन्तु पुलिस ने इनकार कर दिया। मलाकार का कहना है उन्हें पुलिस ने रविवार को यहां रैली करने की इजाजजत नही दी जिसके कारण रविवार के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव २०१९ का रण जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव अभियान में जुटे हुए है।  इसके साथ ही नेताओं के बीच जुबानी जंग भी छिड़ी हुई  है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इसके साथ हीहर राजनीतिक पार्टी  वोटरों को लुभाने के लिए किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

ज्ञात हो कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे है। पहले चरण का चुनाव ११ अप्रैल को हो चुका। वहीं दूसरे चरण का मतदान १३ राज्यों की ९७ सीटों पर १८ अप्रैल को होगा।

...

Featured Videos!