Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 01:34 PM IST
आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदिक आ रही है। नेताओं में पार्टी बदलने का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है। इसी बीच कभी समाजवादी पार्टी की नेता रहीं जया प्रदा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा मंगलवार को महासचिव और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं।
जया प्रदा ने सदस्यता ग्रहण करते वक्त कहा कि पीएम मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है। इस दौरान उन्होंने अमित शाह को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अब तक जो काम किया, मैंने वह दिल से किया है। बताया जा रहा है कि भाजपा उन्हें यूपी के रामपुर से लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है, जहां से सपा के आजम खान भी उम्मीदवार हैं।
गौरतलब है कि जया २०१० में सपा से बाहर हो गई थी। उन पर पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे थे। हालांकि इसके बाद अमर सिंह से उन्होंने हाथ मिला लिया था और राष्ट्रीय लोक मंच पार्टी के बैनर तले वह साल २०१२ का विधानसभा चुनाव लड़ी थीं लेकिन जया एक भी सीट हासिल ना कर सकी।
...