Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 04:36 AM IST
उत्तर प्रदेश के पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने एक बार फिर से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मथुरा लोकसभा सीट से नामांकन भरा है। इस बीच उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे।
हालांकि इन सब के बीच में ये खबर ज्याद ही चर्चा में रही कि हेमा मालिनी आखिरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रही है। इसके बाद वो चुनाव नहीं लड़ेंगी। बता दें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से हेमा मालिनी बीजेपी की उम्मीदवार हैं और एक बार फिर से बीजेपी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें यहां से टिकट दिया है। मथुरा सीट पर बीजेपी का पलड़ा भारी रहा है।
वहीं कांग्रेस की बात करें तो मथुरा से कांग्रेस ने महेश पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन की तरफ से हेमा मालिनी का मुकाबला आरएलडी कैंडिडेट नरेंद्र सिंह से होगा। गौरतलब है कि लोकसभा की ५४३ पर इस साल ७ चरणों में चुनाव होने है। वहीं पहले चरण के लिए चुनाव ११ अप्रैल को होना है जिसके अंतर्गत मथुरा लोकसभा सीट आती है।
...