गौतम गंभीर भाजपा में हुए शामिल, नई दिल्ली लोकसभा सीट से लड़ सकते है चुनाव

Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 01:34 PM IST

गौतम गंभीर भाजपा में हुए शामिल, नई दिल्ली लोकसभा सीट से लड़ सकते है चुनाव

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भाजपा में शामिल हो गए है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री से प्रभावित हो कर ही भाजपा में शामिल हुए है।
Mar 23, 2019, 12:26 pm ISTNationAazad Staff
Gautam Gambhir
  Gautam Gambhir

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अब तक हमलोगों ने मैदान में अपना जलवा दिखाते हुए देखा है लेकिन अब वो एक नई पारी की शुरूआत करने जा रहे है। गंभीर राजनीति के मैदान में उतर चुके है और अब वो इस पिच पर चौके छक्के जड़ने की तैयारी कर रहे है।

गंभीर शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए है । बताया जा रहा है कि भाजपा गंभीर को नई दिल्ली सीट से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर सकती है। फिलहाल इस सीट से भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट की वकील मिनाक्षी लेखी सांसद है। भाजपा नई दिल्ली से किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लेना ,चाहती इस लिए लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी जिताऊ चेहरों को मैदान में उतारने की रणनीति पर काम कर रही है।

बहरहाल भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि पार्टी ने हमें कुछ स्पेशल करने का मौका दिया है, मैं सभी के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैने पीएम मोदी से प्रभावित होकर ही पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है।

...

Featured Videos!